UP News: Bhadohi | कालीन उद्योग के लोगों की सरकार से मांग | जीएसटी में मिले छूट उद्योग की रफ्तार तेज

2021-12-15 28

#Bhadohi #Votekaro #UPNews2022
यूपी के भदोही क्षेत्र के आसपास 15 से 20 लाख लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से कारपेट इंडस्ट्री के साथ जुड़े हुए हैं। इस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि पाकिस्तान और टर्की जैसे देशों से भारत के कालीन उद्योग को कड़ी चुनौती मिल रही है। केंद्र सरकार जीएसटी और अन्य नियमों में ढिलाई करे तो इस उद्योग को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकता है। लोग यह मानते हैं कि सरकार की कई नीतियां उद्योग जगत के खिलाफ और इसकी कमर तोड़ने वाली साबित हुई है। यदि सरकार सही नीतियों से इसका प्रमोशन करें तो कालीन उद्योग लाखों लोगों को रोजगार देने का एक सशक्त माध्यम बन सकता है

Videos similaires